"X-Robots-Tag" http header error URL noindex इस समस्या की वजह से गूगल वेबमास्टर टूल में हमारे द्वारा सबमिट किया गया URL इंडेक्स नहीं होता है। देखने में यह एक मामूली सा प्रॉब्लम लग रहा होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। इस समस्या का मतलब यह है कि - आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल को गूगल सर्च में दिखाने से आपका ब्लॉग मना कर रहा है। इस वजह से गूगल वेबमास्टर टूल आपके यूआरएल को इंडेक्स नहीं करता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको इस समस्या का समाधान तो बता ही रहे हैं। इसी के साथ आपको इससे जुड़ी जानकारी भी दे रहे हैं।

ब्लॉगर पर X-Robots-Tag प्रॉब्लम सॉल्व - गूगल सर्च कंसोल - Technical Prajapati
ब्लॉगर पर X-Robots-Tag प्रॉब्लम सॉल्व - गूगल सर्च कंसोल

दोस्तों ब्लॉगर पर कोई भी व्यक्ति ब्लॉग इसलिए लिखता है। ताकि, लोग गूगल सर्च के जरिए उसके ब्लॉग पर आकर आर्टिकल को पढ़ें। इसलिए जब भी हम कोई आर्टिकल लिखते हैं; तो उसका यूआरएल गूगल वेबमास्टर टूल में सबमिट करते हैं। इससे गूगल हमारे URL को इंडेक्स करके गूगल सर्च में दिखाता है। गूगल सर्च के जरिए हमारे ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिलता है।

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए ऑर्गेनिक ट्रेफिक एक अहम भूमिका अदा करता है। लेकिन, जब आपका ब्लॉग ही गूगल को आर्टिकल इंडेक्स करने से मना कर दे तो आपके ब्लॉग के आर्टिकल गूगल में दिखाई नहीं देंगे। ऐसे में आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक कैसे मिलेगा? सीधे शब्दों में कहा जाए तो - अगर आपका आर्टिकल गूगल में नहीं दिखाई देगा तो इससे आपके ब्लॉग को नुकसान है और आपके लिखने का कोई फायदा नहीं।

'X-Robots-Tag' http header error क्यों दिखाई दे रहा है?

दोस्तों ब्लॉग के सेटिंग में हमारे द्वारा कोई गलत सेटिंग हो जाती है। जिस वजह से हमें 'X-Robots-Tag' http header Error यूआरएल को गूगल वेबमास्टर टूल में सबमिट करते समय दिखाई देता है।

X-Robots-Tag http header error - Technical Prajapati
X-Robots-Tag http header error

दरअसल यह गलती हमसे ब्लॉग के सेटिंग में दिए गए Crawlers and indexing ऑप्शन में हुई है। इस ऑप्शन में हमें 2 जगहों पर ऑन ऑफ बटन दिखाई देता है। अगर आप डिफॉल्ट इसे ऑफ ही रखते हैं; तो आपको यह एरर दिखाई नहीं देता। लेकिन, फिलहाल आप ने इसे ऑन करके रखा है। इसी के साथ नीचे दी गई सेटिंग में गलती की है। जिस वजह से आपको इस तरह के समस्या का सामना करना पड़ा है।

कोई नहीं दोस्तों, गलती तो इंसान से ही होती है। आप बेफिक्र रहिए। आपके समस्या का समाधान इस पोस्ट में जरूर हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं - इस समस्या को कैसे सॉल्व करें?

ब्लॉगर पर 'X-Robots-Tag' http header Error प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करें?

दोस्तों यहां आपको हम जो सेटिंग बता रहे हैं; उसे आप अपने ब्लॉग के सेटिंग में अप्लाई करें और इसके पश्चात गूगल वेबमास्टर टूल में जाकर अपने यूआरएल को इंडेक्स कराएं। 100% आपका यह प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा।

ब्लॉगर पर 'X-Robots-Tag' http header error URL noindex प्रॉब्लम सॉल्व करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जाएं और लेफ्ट साइड दिए गए विकल्पों में से सेटिंग पर क्लिक करें।
  2. पेज को स्क्रोल डाउन करें और Crawlers and indexing सेटिंग को ढूंढें।
  3. यहां आपको दो ऑन ऑफ बटन दिखाई दे रहे होंगे। पहले ऑन ऑफ बटन को ऑन करें जो Enable custom robots.txt के सामने होगा।
  4. जैसे ही आप बटन ऑन करते हैं। उसके नीचे लिखा गया Custom robots.txt अनेबल हो जाता है। जिस पर क्लिक करके आपको नीचे दिया गया कोड डालना है। याद रखें - नीचे दिए गए कोड में yourwebsite.com के जगह अपने ब्लॉग का यूआरएल डालें। जैसे कि मेरे ब्लॉग का यूआरएल https://technicalprajapati.in है तो मैं इसे https://technicalprajapati.in/sitemap.xml लिखूंगा। इसके पश्चात Save बटन पर क्लिक कर दें।
  5. अब आपको नीचे दूसरा ऑन ऑफ बटन दिखाई दे रहा होगा। जिसके सामने Enable custom robots header tags यह लिखा होगा। आप इस बटन को ऑन कर दें।
  6. जैसे ही आप बटन ऑन करते हैं। इसके नीचे दिए गए तीन सेटिंग अनेबल हो जाते हैं। आप बारी बारी है हर एक विकल्प पर क्लिक करें और नीचे बताए गए विकल्पों को चुनकर सेव करें।
  7. Home page tags : जब आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं; तो आपको all और noodp को ऑन करके save करना है।
  8. Archive and search page tags : जब आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं; तो आपको noindex और noodp को ऑन करके save करना है।
  9. Post and page tags : जब आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं; तो आपको all और noodp को ऑन करके save करना है।

अब आपने ब्लॉगर पर 'X-Robots-Tag' http header error URL noindex प्रॉब्लम सॉल्व कर लिया है। आप जिस यूआरएल को गूगल वेबमास्टर टूल में सबमिट करना चाहते हैं; उसे सबमिट करें। अब वह आसानी से इंडेक्स हो जाएगा।

उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दोस्त पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर साझा करेंगे। इसी के साथ आर्टिकल के बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।

Post a Comment

और नया पुराने