Online Typing Practice से आप तेजी से टाइपिंग कर सकते हैं। यह तो आपको भी पता होगा; कंप्यूटर या लैपटॉप का स्मार्ट तरीके से उपयोग करने के लिए हमारी टाइपिंग लाजवाब होनी चाहिए। कीबोर्ड पर हाथ फेरने वाले कई सारे लोगों को आपने देखा होगा; जो कीबोर्ड की तरफ बिना देखे बहुत तेजी से टाइपिंग करते हैं। अगर आपके भी मन में कुछ इसी तरह से टाइपिंग करने की इच्छा उत्पन्न हो रही है; तो आज की यह पोस्ट आपकी मदद के लिए तैयार है। आज की इस पोस्ट में हम आपके समक्ष Online Typing Practice के लिए फ्री टूल और गेम्स सूचि रख रहे हैं।
![]() |
Online Typing Practice के लिए फ्री टूल और गेम्स सूचि |
दोस्तों तेजी से टाइपिंग करने के लिए हमें टाइपिंग सीखने की आवश्यकता होती है। ऑफलाइन मार्केट की बात करें; तो टाइपिंग क्लास की फीस ₹3000 से ₹4000 तक होती है। क्या होगा? जब आप ऑनलाइन फ्री टाइपिंग टूल्स की मदद से तेज टाइपिंग करना सीख जाए। हां! इसमें आपके पैसे की बचत तो होगी ही। इसी के साथ आपको मजा भी बहुत आएगा। हम आपसे हमेशा कहते हैं; सीखो वहीं जहां मजा आए।
दोस्तों आज के आधुनिक युग में शिक्षा का मॉडल भी बदल गया है। आज लोग सीखाने के लिए खेल और मनोरंजक तरीके आजमाते हैं। जिससे सामने वाला व्यक्ति आसानी से और जल्दी सीख सके। हम भी इसी तरह के शिक्षा मॉडल का अनुसरण करते हैं। यही वजह है कि - आज हम आपके समक्ष जिन टूल्स के बारे में बता रहे हैं। वह भी असल में एक गेम की तरह ही काम करते हैं। जिसमें आप गेम खेल कर आसानी से अपने टाइपिंग स्पीड को तेज कर सकते हैं।
![]() |
typing finger position on keyboard |
अगर आप भी टाइपिंग में मास्टर बनना चाहते हैं। तो चलिए, अपनी टाइपिंग को तेज करने के लिए हम जानते हैं; ऑनलाइन कौन-कौन से फ्री टूल्स और गेम है? जिनकी सहायता से हम ऐसा करने में कामयाब होंगे।
दोस्तों जब आप ऑनलाइन टाइपिंग प्रैक्टिस के लिए दिए गए टूल की मदद से अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा लेते हैं; तो आप इसका उपयोग कंप्यूटर की ट्रिक के लिए कैसे उसे कर सकते हैं? इसे जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें : टॉप 10 Computer Tricks और 50+ Keyboard Shortcut Keys सूची
Online Typing Practice के लिए फ्री टूल्स
दोस्तों यकीन मानिए, अब हम आपके सामने जो Online Typing Practice के लिए फ्री टूल रखने जा रहे हैं। इन सभी टूल्स का मैंने भी उपयोग करके अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाया है। इन सभी टूल का उपयोग करते समय मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। यही वजह है कि - आज की इस पोस्ट में मैं आपको इन सभी टूल्स के बारे में जानकारी दे रहा हूं। उम्मीद है, आप भी इन टूल्स का उपयोग करके अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा पाएंगे।
BBC Dance Mat Typing
अगर आप टाइपिंग के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं; तो यह टूल आपके लिए सबसे बेहतर होगा। क्योंकि, इसमें आपको टाइपिंग के बारे में हर चीज बहुत आसान तरीके से सिखाई जाती है। हां! यह टूल बच्चों के लिए है। लेकिन यदि आप बड़े हैं; फिर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें - टाइपिंग सीखने के लिए यह टूल एक गेम की तरह काम करता है। इसमें कार्टून फीचर उपलब्ध होने के कारन यह टूल बच्चों को अपने ओर आकर्षित करता है। इस टूल में आपको फिंगर टाइपिंग टेस्ट बताया जाता है। यानी कि कौन सी उंगली से कीबोर्ड का कौन सा बटन दबाया जाए जाता है? अगर आप ऑनलाइन टाइपिंग सीखने के लिए इस टूल का उपयोग करना चाहते हैं; तो यहां क्लिक करें - BBC Dance Mat Typing.
महत्वपूर्ण सूचना : दोस्तों यदि आप इस टूल की मदद से ऑनलाइन टाइपिंग सीखना करना चाहते हैं; तो यह लेवल एक से शुरुआत करता है।
Typing.com
Typing.com यह ऑनलाइन टाइपिंग सीखने के लिए एक निशुल्क वेबसाइट है। इसमें हमें टाइपिंग सीखने के लिए इंटरैक्टिव ट्यूटोरियल मिल जाते हैं। यहां हमें स्टेप बाय स्टेप टाइपिंग के बारे में बताया जाता है। इस टूल पर हमें टाइपिंग के बारे में बहुत सारी बातें सीखने को मिलती है। इस टूल में लाजवाब बात यह है कि - इसमें टाइपिंग करते समय अगर हेडफोन लगाकर टाइप किया जाए; तो इसका एक्सपीरियंस बहुत बढ़िया हो जाता है। यही कारण है कि - हमें कीबोर्ड पर टाइप करने में आसानी होती है। साथ ही मजे से हम टाइपिंग सीखते हैं। अगर आप इस टूल की सहायता से टाइपिंग सीखना चाहते हैं; तो यहां क्लिक करें - Typing.com
दोस्तों एक बार फिर हमने आपके सामने कुछ इस तरह का टूल रखा है; जो उन लोगों के लिए बहुत काम का है। जो टाइपिंग के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते। Typing.com उन्ही में से एक है। इस पर आपको ऑनलाइन टाइपिंग सीखने में बहुत मजा आएगा।
Touch Typing Study
Touch Typing Study टूल पर हम विभिन्न भाषाओं में टाइपिंग सीख सकते हैं। जिसमें यूएस इंग्लिश, यूके इंग्लिश, हिंदी, देवनागरी, नेपाली, मराठी, बंगाली आदि भाषाएं शामिल हैं। आप निम्नलिखित में से कौनसी भाषा में टाइपिंग सीखना चाहते हैं; उसे सिलेक्ट कर सकते हैं। वह भाषा जिसे आप यहाँ सिलेक्ट करेंगे; आपको संबंधित कीबोर्ड भी दिया जाएगा। जब आप टाइप करना शुरू करते हैं; इसके बाद यह टूल आपके टाइपिंग का समय, प्रति शब्द मिनट और गलतियों के औसत की जानकारी देता है। अगर आप इस टूल से ऑनलाइन टाइपिंग सीखना चाहते हैं; तो यहां क्लिक करें: Touch Typing Study.
दोस्तों अगर मैं अपनी बात करूं; तो मैंने इसी टूल की सहायता से हिंदी टाइपिंग सीखा। आज मैं हिंदी टाइपिंग बहुत तेजी से कर सकता हूं। वास्तव में यह टूल अद्भुत है। विभिन्न भाषाओं में टाइपिंग सीखना है; तो इस टूल का उपयोग करें।
TypingClub
टाइपिंग की प्रैक्टिस या सीखने के लिए टाइपिंग क्लब यह वेबसाइट अत्यंत प्रभावशाली है। यह सभी के लिए नि:शुल्क उपलब्ध है। इस वेबसाइट में प्रत्येक लेसन का तब तक अभ्यास किया जाता है; जब तक आपको 5 स्टार ना मिल जाए। प्रत्येक लेसन में आपको थोड़ा-थोड़ा सिखाया जाता है। हम दावे से कह सकते हैं कि, इस वेबसाइट के जरिए आप 1 से 2 हफ्ते में प्रतिदिन कुछ मिनट (कम से कम ४५ मिनट) देकर अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
इस वेबसाइट पर टाइपिंग सीखने के लिए आपके अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, अगर आप अपने प्रगती (progress) को सहेज कर रखना चाहते हैं; तो आप अपना अकाउंट बना सकते हैं। टाइपिंग सीखने के लिए यदि आप इस टूल का उपयोग करना चाहते हैं; तो यहां क्लिक करें - TypingClub
***दोस्तों ऊपर हमने आपके समक्ष 4 बेहतरीन Online Typing Practice तथा सीखने के लिए फ्री टूल के बारे में बताया। नीचे हम आपके समक्ष 20 सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क टाइपिंग टूल की सूची रख रहे हैं।
Online Typing Practice के लिए 20 सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क टाइपिंग टूल सूची
दोस्तों नीचे दिए गए online typing learning tools की सहायता से आप अपने टाइपिंग अनुभव को बेहतर बना सकते हैं। प्रत्येक टूल में आपको कुछ ना कुछ नया जरूर देखने को मिलेगा। अगर ऊपर दिए गए टूल आपको पसंद नहीं आते हैं; तो आप नीचे दिए गए इन 20 टूल से किसी भी टूल का चयन कर सकते हैं।
- Rapid Typing Tutor
- KeyBlaze Free Typing Tutor
- Speed Typing Online
- Typing Bolt
- Typing.com
- TypingClub
- Touch Typing Study
- Ratatype
- Typing Master
- ZenTypist
- Animal Typing Lite
- Typing Fingers LT
- The Vehicles Typing
- Max Type Pro
- Typing Trainer
- Sonma Typing Expert for Windows
- InScript Keyboard Layout
- Google Input Tool
- Hindi Writer
- Anop Hindi Typing Tutor
दोस्तों ऊपर दिए गए टूल तक अपनी पहुंच बनाने के लिए आप गूगल में टूल का नाम सर्च कर सकते हैं। हमने आपके समक्ष top 20 online typing practice के लिए टूल रखे हैं। यकीनन इसका उपयोग करके आप अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं।
टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए ऑनलाइन गेम
दोस्तों ऊपर हमने आपको जो भी टूल्स बताए हैं; उन सभी टूल्स से आप ऑनलाइन टाइपिंग सीख सकते हैं। लेकिन, यदि आप टाइपिंग जानते हैं; तो आप नीचे दिए गए गेम खेलकर अपनी टाइपिंग स्पीड को आसान और मजेदार तरीके से बढ़ा सकते हैं। यकीन मानिए दोस्तों यह गेम आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा।
1. Z-type : यह एक शूटर गेम है। जिसमें आपको शब्द टाइप करके शूट करना है। इसमें आपकी टाइपिंग स्पीड इस बात पर निर्भर करती है; कि, आप इस गेम को कहां तक ले जाएंगे। इस गेम में जितनी जल्दी हो सके शब्दों को टाइप करके शूट करें। आप जितने अधिक शब्द टाइप करेंगे; आपका स्कोर उतना अधिक होगा। यदि आप धीरे-धीरे टाइप करते हैं; तो यह खेल ख़त्म हो जाएगा। इस मजेदार गेम से आप अपनी टाइपिंग स्पीड को काफी बेहतर बना सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए यहां क्लिक करें: Z-type
2. Qwerty warriors 2: दोस्तों यह गेम भी पहले बताए गए शूटिंग गेम की तरह ही है। इसमें भी हमें ऊपर से आने वाले शब्द को टाइप करके शूट करना होता है। हालाँकि, इस गेम में आपको आसान, मध्यम और कठिन स्तरों को सिलेक्ट करने का विकल्प मिलता है। इस गेम को खेलने के लिए यहां क्लिक करें: Qwerty warriors 2
3. Type Racer: दोस्तों टाइपिंग स्पीड तेज करने के लिए यह गेम खेलने में आपको बहुत मजा आने वाला है। क्योंकि, इसमें चार लोगों के बीच मुकाबला होता है। इस गेम में आपको एक पैराग्राफ दिया जाता है। जैसे-जैसे आप पैराग्राफ टाइप करना शुरू करते हैं। आपके प्रत्येक सही टाइपिंग के लिए आपकी कार आगे बढ़ते जाती है। इसी के साथ आपकी टाइपिंग स्पीड भी आपको दिखाई जाती है। जो कोई सबसे पहले पैराग्राफ सफलतापूर्वक टाइप करता है; वह इस गेम में जीत जाता है। यह एक global typing competition है। यकीनन आप अपनी टाइपिंग स्पीड को मजेदार तरीके से गेम खेल कर इस वेबसाइट के जरिए जरूर बढ़ा सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए यहां क्लिक करें - typeracer - the Global Typing Competition
Conclusion
Online Typing Practice की सहायता से हम अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई सारे नि:शुल्क टूल तथा गेम उपलब्ध है। उन सभी टूल तथा गेम की अपनी अपनी विशेषताएं हैं। इन सभी टूल से हम गेम खेलकर मजेदार तरीके से अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
दोस्तों कई सारे लोग टाइपिंग सीखने के लिए ₹4000 से ₹5000 खर्च करते हैं। वहां जाकर भी वह इसी तरह के टूल पर प्रैक्टिस करते हैं। तो क्यों ना अपना समय बचाकर हम घर पर ही इंटरनेट पर उपलब्ध इन निशुल्कुल से अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाएं। सीधी बात - सिखने वाले लोग कहीं से भी सीख सकते हैं और मिडिल क्लास लोग इस तरह के मौके ढूंढते रहते हैं; तो समझदार बनिए। अपने पैसे बचाएं और निशुल्क अपने टाइपिंग स्पीड को बढ़ाएं।
उम्मीद करते हैं दोस्तों, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी दोस्तों को बेहद पसंद आई होगी और इसे आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर साझा करेंगे। इसी के साथ कमेंट बॉक्स में दी गई जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर देंगे। क्योंकि, दोस्तों कमेंट बॉक्स आपका ही है।
एक टिप्पणी भेजें